Search

Kiriburu : मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरादानी का वितरण

  • खेरवाड़ एभेन आखड़ा ने मलेरिया से बचने की अपील की
Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा में बढ़ते मच्छरों व मलेरिया के प्रकोप बढ़ गया है. इसे देखते हुए रविवार को छोटानागरा के धर्मगुटू टोला के सामाजिक संगठन खेरवाड़ एभेन आखड़ा ने अपने समुदाय के बीच मच्छरदानी का वितरण किया. खेरवाड़ एभेन आखड़ा के संचालक सह उप मुखिया रमेश हांसदा ने सभी ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करने, आसपास जल जमाव, गंदगी व झाड़ियां नहीं होने देने, पानी को उबालकर तथा उसे ठंडा कर साफ कपड़ों से छानकर पीने, बुखार आने पर अंधविश्वास अथवा घरेलू इलाज न कर पहले चिकित्सक के पास जाकर मलेरिया की जांच कराने और उनके परामर्श से दवा का कोर्स पूरा करने की अपील की. इसे भी पढ़ें :  Jadugoda">https://lagatar.in/jadugoda-paradigm-honor-to-30-topper-tribal-children-of-kv/">Jadugoda

: केवि के 30 टॉपर आदिवासी बच्चों को प्रतिमान सम्मान
मलेरिया के सही इलाज से मरीज जल्द स्वस्थ हो सकते हैं. थोड़ी भी लापरवाही मरीज की जान ले सकती है. इस दौरान खेरवाड़ एभेन आखड़ा के सदस्य गोपाल टुडू, नवीन हांसदा, रोयबारी टुडू, मोहन हांसदा, मंगल मुर्मू, जूरा किस्कू, रमेश माझी, सोहागी मुर्मू आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :  Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-vivekananda-foundation-burnt-the-effigy-of-terrorism/">Adityapur

: विवेकानंद फाउंडेशन ने फूंका आतंकवाद का पुतला
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp